Amit Shah के BJP President का 3 साल का सफ़र, Full story | वनइंडिया हिंदी

2017-08-09 1

Amit Shah completes his three years as BJP president . A period that saw the party rapidly expand its base and clinch states like Goa, Manipur and Arunachal Pradesh through some astute political manoeuvres despite lacking majority. In this video we tell about Amit Shah's 3 year journey as BJP president, watch video.

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के पार्टी अध्‍यक्ष के रूप में बुधवार को तीन साल पूरे हो गए हैं. राजनीतिक विश्‍लेषक इस वक्‍त बीजेपी के दौर को उसका 'गोल्‍डन पीरियड' कह रहे हैं हालांकि अमित शाह ऐसा नहीं मानते. उनके मुताबिक अभी पार्टी को बहुत आगे जाना है और उसका सर्वश्रेष्‍ठ समय आना अभी बाकी है. इस विडियो हम आपको अमित शाह के तीन साल के सफ़र के बारे में जानकारी देंगे |